Basic Shiksha News
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 24.09.2023 को होने वाली साक्षरता महोदय, परीक्षा से संबंधित गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा बैठक के संबंध में।
विषय:- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 24.09.2023 को होने वाली साक्षरता महोदय, परीक्षा से संबंधित गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा बैठक के संबंध में।
उपर्युक्त विषयक इस निदेशालय के पत्र संख्या- सा०एवं वै०शि० / 8398-568 / 2023-24 दिनांक 29 अगस्त, 2023 एवं पत्र संख्या सा०एवं वै०शि० / 8583-753 / 2023-24 दिनांक 01 सितम्बर 2023 का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा दिनांक 24 सितम्बर 2023 (रविवार) को समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05.00 बजे तक यू-डायस पोर्टल पर पंजीकृत विद्यालयों में ऑफलाइन मोड़ के माध्यम से सम्मिलित कराये जाने वाले प्रतिभागियों का संलग्न एन०आई०ओ०एस० प्रपत्र पर साक्षरता सप्ताह (दिनांक 01 सितम्बर 2023 से 08 सितम्बर, 2023 तक) में पंजीकरण कराते हुए प्रपत्रों को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर एकत्र कराने के साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत प्रतिभागियों की संकलित संख्यात्मक सूचना संलग्न प्रारूप पर दिनांक 09 सितम्बर 2023 तक अनिवार्य रूप से इस कार्यालय को उपलब्ध कराने तथा पूर्व में प्रेषित 02 सेट प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका में से आपके पास सुरक्षित रखे प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका का आवश्यकतानुसार समय से पूर्व गोपनीय ढंग से प्रिंटिंग कराने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त पत्रों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में आप द्वारा किए गये कार्यों की समीक्षा हेतु अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में दिनांक 11.09.2023 को सांय 04.00 बजे वीडियो कान्फ्रेसिंग (गूगल मीट) बैठक आहूत की गयी है, जिसका लिंक https://meet.google.com/npv-rwis-vq है। गूगल मीट के माध्यम से दिनांक 24.09.2023 को होने वाली साक्षरता परीक्षा एवं योजना से संबंधित अन्य बिन्दुओं के कार्य की समीक्षा किये जाने हेतु निम्नलिखित बिन्दुओं का विवरण इस प्रकार है- 1. उक्त योजनान्तर्गत 15+ वयवर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने के उपरान्त उनका मूल्यांकन कराने के लिए दिनांक 24.09.2023 को आयोजित होने वाली साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित कराने हेतु एन०आई०ओ०एस० प्रपत्र पर पंजीकृत प्रतिभागियों की संख्या
2. उक्त परीक्षा में एन0आई0ओ0एस0 प्रपत्र पर पंजीकृत प्रतिभागियों को साक्षरता परीक्षा में प्रतिभाग कराने हेतु आवश्यकतानुसार आपके पास सुरक्षित रखे (जिसका प्रयोग नहीं किया गया हो) प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका का गोपनीय ढंग से प्रिंटिंग कराते हुए विकासखण्ड स्तर पर उपलब्ध कराना।
3. जनपदों में कितने ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तैयार किये गये हैं तथा उनके द्वारा कितने वालेण्टियरों को प्रशिक्षण दिया गया है, की संख्या उपलब्ध कराना।
-
Basic Shiksha News3 weeks ago
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रकिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण कराये जाने की ऑनलाइन स्थिति अद्यावधिक किये जाने के सम्बन्ध में।
-
Transfer News3 months ago
अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के अंतर्गत फाइल में लगने वाले प्रमुख प्रपत्र
-
Basic Shiksha News3 months ago
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक लक्ष्य एवं कार्यों का निर्धारण
-
Basic Shiksha News3 weeks ago
B.Ed. अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग की तिथियाँ निर्धारित
-
Basic Shiksha News3 months ago
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी ऑनलाइन तबादले होंगे:
-
Basic Shiksha News3 weeks ago
सीएल अप्रूव नहीं तो शिक्षक माना जाएगा अनुपस्थित
-
Basic Shiksha News4 weeks ago
अलीगढ़: बेसिक शिक्षा अधिकारी का निर्णय।
-
Basic Shiksha News4 weeks ago
बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों के अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानातरण के रिलीविंग ज्वाइनिंग को यथाशीघ्र पूर्ण किए जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र |