Basic Shiksha News
माह सितंबर 2023 की शिक्षक संकुल बैठक हेतु एजेन्डा एवं Monthly Tasks प्रेषित करने के संबंध में।
राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गुण०वि० निपुण भारत / 1624 / 2023-24 दिनांक 09 मई 2023 द्वारा शिक्षक संकुल के विद्यालयों को दिसम्बर 2023 तक निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त किये जाने के संबंध में निर्देश प्रेषित किये गये है। उक्त के संबंध में जनपद के समस्त शिक्षक संकुल द्वारा प्रभावी प्रदर्शन करते हुये शिक्षक संकुल विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त किये जाने के दृष्टिगत राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रतिमाह शिक्षक संकुल बैठक के आयोजन हेतु एजेण्डा एवं Monthly Tasks प्रेषित किये जा रहे हैं तत्कम में माह सितम्बर 2023 की शिक्षक संकुल बैठकों के गुणवत्तापूर्ण आयोजन हेतु निम्नवत् निर्देशित किया जाता है :-
1. शिक्षक संकुल बैठकों का माह सितम्बर 2023 में संलग्न एजेण्डा के अनुसार कमवार प्रत्येक विद्यालय में आयोजन सुनिश्चित किया जाये।
2. मासिक शिक्षक संकुल बैठक में सभी शिक्षकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये तथा बैठक में प्रस्तुतीकरण करने वाले शिक्षकों का रोस्टर बैठक से एक सप्ताह पूर्व जारी किया जाये।
3. बैठक में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये Whatsapp ग्रुप / दूरभाष के माध्यम से बैठक की सूचना एवं एजेण्डा आदि का प्रचार प्रसार किया जाये।
4. प्रत्येक एआरपी द्वारा न्यूनतम एक शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग किया जाये एवं निपुण विद्यालय बनाये जाने हेतु निपुण टूलकिट पर विस्तृत चर्चा की जाये। ए.आर.पी. द्वारा प्रत्येक न्याय पंचायत में निपुण लक्ष्य हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को चिन्हित करते हुए शिक्षक संकुल की बैठक में सम्मानित किया जाये।
5.समस्त शिक्षक संकुल द्वारा माह सितंबर 2023 में निम्नलिखित Monthly Tasks पूर्ण किये जाने हैं
- समस्त शिक्षक संकुल द्वारा अपने विद्यालय को माह दिसम्बर, 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने हेतु 05 पॉइंट टूलकिट का उपयोग सुनिश्चित किया जाये (संलग्न) ।
- समस्त शिक्षकों को निपुण लक्ष्य ऐप पर लॉगिन करने व छात्रों का आकलन करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।
- समस्त शिक्षक संकुल द्वारा अपने न्याय पंचायत के समस्त प्रधानाध्यापकों को निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर का नियमित उपयोग करने के लिये प्रेरित किया जाये।
-
Basic Shiksha News3 weeks ago
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रकिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण कराये जाने की ऑनलाइन स्थिति अद्यावधिक किये जाने के सम्बन्ध में।
-
Transfer News3 months ago
अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के अंतर्गत फाइल में लगने वाले प्रमुख प्रपत्र
-
Basic Shiksha News3 months ago
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक लक्ष्य एवं कार्यों का निर्धारण
-
Basic Shiksha News3 weeks ago
B.Ed. अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग की तिथियाँ निर्धारित
-
Basic Shiksha News3 months ago
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी ऑनलाइन तबादले होंगे:
-
Basic Shiksha News3 weeks ago
सीएल अप्रूव नहीं तो शिक्षक माना जाएगा अनुपस्थित
-
Basic Shiksha News4 weeks ago
अलीगढ़: बेसिक शिक्षा अधिकारी का निर्णय।
-
Basic Shiksha News4 weeks ago
बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों के अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानातरण के रिलीविंग ज्वाइनिंग को यथाशीघ्र पूर्ण किए जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र |